03 अक्टूबर, 2009

मधुमेह (डायबिटीज़) के लिए घरेलू उपचार


१- एक खीरा, एक करेला और एक टमाटर...तीनो का जूस निकालकर सुबह खाली पेट पीने से मधुमेह नियंत्रित होता है।
२- जामुन की गुठली का पाउडर एक-एक चम्मच सुबह-शाम खाली पेट पानी से लेने से मधुमेह नियंत्रित होता है।
३- नीम के सात पत्ते सुबह खाली पेट चबाकर या पीसकर पानी के साथ लेने से मधुमेह में आराम मिलता है।
४- सदाबहार के सात फूल खाली पेट जल के साथ चबाकर पीने से मधुमेह में आराम मिलता है।
५- जामुन, गिलोय, कुटकी, निम्ब पत्र, चिरायता, कालमेघ, सूखा करेला, काली जीरी, मेथी इनको समान मात्रा मैं लेकर चूर्ण कर लें। यह चूर्ण सुबह-शाम खाली पेट पानी के साथ सेवन करने से मधुमेह में विशेष लाभ मिलता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें